लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी द्वारा रविवार को The Learning Edge 2025 – Advancing Educator Insights नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के पदाधिकारियों समेत शिक्षा जगत के कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि Ex IFS टीएन कौशल और गेस्ट ऑफ हॉनर रीना कौशल उपस्थित रही। महर्षि यूनिवर्सिटी के कुलपति भानु प्रताप सिंह, डायरेक्टर कॉरपोरेट अफेयर्स डॉ. रतीश गुप्ता ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत महर्षि यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर कॉरपोरेट अफेयर्स डॉ. रतीश गुप्ता के स्वागत भाषण, बच्चों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना और दीप प्रज्वलन से हुई। इस दौरान महर्षि यूनिवर्सिटी और महर्षि संस्थान द्वारा अयोध्या में महर्षि महेश योगी रामायण विश्वविद्यालय और कानपुर में महर्षि महेश योगी अंतर्राष्ट्रीय कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा की गई।
मिस स्वाती गुप्ता (पंचायती राज विभाग) ने इस प्रकार के कार्यक्रमों को शिक्षा जगत के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इनके माध्यम से शिक्षा में क्रांति और स्थायी बदलाव लाए जा सकते हैं। मुख्य अतिथि टीएन कौशल ने महर्षि यूनिवर्सिटी की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम शिक्षा जगत के विभिन्न विद्वानों को एक मंच पर लाने में सफल रहा और ज्ञान के प्रसार के लिए बौद्धिक चिंतन की आवश्यकता को उजागर किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में शिक्षा के क्षेत्र में काफी चुनौतियां हैं, नए नए बदलाव हुए हैं।
कार्यक्रम में कई प्रमुख प्रिंसिपल और शिक्षाविदों ने भी अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि लखनऊ की तरक्की यहां के युवाओं की उच्च शिक्षा में निहित है, जिसे पूरा करने के लिए शिक्षाविदों को नए दृष्टिकोण से सोचने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में एचएन जायसवाल, डॉ. नरेश चंद्र गुप्ता, डॉ. आरएस नेहरा, मिसेस रीना कौशल, सरीत घोष, स्वाती गुप्ता, डॉ. रतीश गुप्ता और डॉ. शेली बिष्ट सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।