लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ मास कम्युनिकेशन ने अपने पॉडकास्ट शो बीबीडी बियोंड बुक्स की औपचारिक स्क्रीनिंग डॉ. अखिलेश दास गुप्ता ऑडिटोरियम में की। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद बीबीडीयू के प्रो वाइस चांसलर डॉ. एससी शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. एसएमके रिजवी, विभागाध्यक्ष, मास कम्युनिकेशन, डॉ. जेसी विक्रम सभी डीन, फैकल्टी एवं छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम बीबीडी एजुकेशनल ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास गुप्ता एवं बीबीडी ग्रुप के प्रेसिडेंट विराज सागर दास की प्रेरणा से हुआ।
कार्यक्रम के आरंभ में मास कम्युनिकेशन के विभागाध्यक्ष डॉ. जेसी विक्रम ने प्रो वाइस चांसलर को पुष्प गुच्छ भेंट किया। तत्पश्चात बीबीडी बियोंड बुक्स सीजन 3 और समय संवाद के पोस्टर का अनावरण किया गया। इसके साथ ही बीबीडी बियोंड बुक्स के सीजन 1,2,3 के समस्त सदस्यों एवं इस विचार को आगे ले जाकर बीबीडी बियोंड बुक में तब्दील करने वाले विशेष विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह और स्मृति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

पॉडकास्ट शो में प्रतिभागी बने स्टूडेंट फोरम के हेड्स हर्षिता त्रिपाठी आईना मंच, अंवित गुप्ता अलंकार और निलाक स्टूडेंट हेड एनएसएस आशुतोष यादव असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी उड़ान और मैत्री बाबा अंडर ऑफिसर एनसीसी बीबीडी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में बियोंड ऑन बुक सीजन 1 में अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज करने वाले डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. एसएमके रिजवी और पॉडकास्ट शो समय संवाद के प्रतिभागी डॉ. प्रभाष चंद्र पाठक, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर एनएसएस बीबीडीयू, शुभम प्रताप सिंह एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर बीबीडीयू को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने मंच पर पॉडकास्ट शूट के दौरान अपने अनुभव भी साझा किये।

मुख्य अतिथि प्रो वाइस चांसलर ने अपने वक्तव्य में कहा कि समय पर किया गया संवाद ही मूल्यवान है, समय के बाद किया गया संवाद सिर्फ एक विचार मात्र रह जाता है। पॉडकास्ट बदलते वक्त की जरूरत है और संचार की एक नई विधा है। इसके द्वारा बीबीडी परिवार स्टूडेंट के कार्य को हमेशा याद रखेगा और संजो कर रखेगा।
बीबीडी बियोंड बुक्स के सीजन 1,2,3 एवं समय संवाद सीजन 1 के विशेष एपिसोड की स्क्रीनिंग के साथ ही साथ सेमियोटिक्स के बैनर तले बनी कई सारी फिल्मों की झलकियां दिखाई गई। पॉडकास्ट के निर्माता और निर्देशक डॉ. जेसी विक्रम की इस अनूठी पहल को सभागार में उपस्थित सभी गणमान्य जनों की बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ एसएमके रिजवी ने अपने संबोधन में बीबीडी बियोंड बुक्स पॉडकास्ट शो को स्टूडेंट की प्रतिभा को उजागर करने वाला बताया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal