Wednesday , January 1 2025

धूमधाम से मनाया गया सरदार पटेल गुरुकुल एकेडमी का वार्षिकोत्सव



लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बीकेटी में स्थित सरदार पटेल गुरुकुल एकेडमी का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि मौजूद विधायक योगेश शुक्ला ने जीवन के मूल्यों और विज्ञान के महत्वपूर्ण तथ्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विज्ञान की प्रगति के साथ-साथ भारतीय सांस्कृतिक परंपराओं को भी संजोने की बात कही।

मैनेजर रश्मि सिंह, प्रिंसिपल ने बच्चों के ज्ञानवर्धन में सहायक विद्यालय में संचालित होने वाली सभी गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने अभिभावकों को बच्चों के प्रति सकारात्मक तथा प्रेरणादायक सहयोग के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक तथा अभिभावक का सहयोग ही बच्चों के सुनहरे भविष्य के निर्णय में सहायक होंगे।

मां सरस्वती वंदना से शुरू हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में एलकेजी के छात्रों ने जर्मन नृत्य, नर्सरी के छात्रों ने जापानी नृत्य से सभी का मन मोह लिया। कक्षा दो के छात्रों ने अमेरिकन नृत्य प्रस्तुत किया, यू.के.जी के छात्रों ने अत्यंत मनोभावन छठा बिखेरी।

साथ ही कक्षा तीन से 11 तक के छात्रों ने विज्ञान क्रियात्मक कार्य प्रस्तुत किए जो अत्यंत ज्ञानवर्धक थे। जिसे छात्रों ने अपने मॉडल प्रोजेक्ट के द्वारा बहुत अच्छी तरह से समझाया तथा पूछे गए प्रश्नों का भी सटीक उत्तर दिया। जो छात्रों के ज्ञान को प्रोत्साहित करता है।

उच्च कक्षा के छात्रों द्वारा राम आएंगे पर संगीतमय नृत्य भी किया गया। विविध संस्कृतियों पर आधारित शैक्षिक और सांस्कृतिक आयोजन ने उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर रोहित सिंह, दीपक ठाकुर, विमल सिंह, नवल किशोर, मनोज वर्मा, संजय प्रजापति, रामफेर एवं राम नरेश सिंह सहित टीचर्स, अभिभावक व स्टूडेंट्स मौजूद रहे।