Wednesday , January 1 2025

धूमधाम से मनाया गया CMS अलीगंज प्रथम कैम्पस का वार्षिक खेलकूद समारोह


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज प्रथम कैम्पस का वार्षिक खेलकूद समारोह धूमधाम से मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि मौजूद विधायक डा. नीरज बोरा ने खेल ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए श्री बोरा ने कहा कि अनुशासित एवं संस्कारयुक्त पारिवारिक वातावरण में पले-बढ़े बालक ही समाजिक विकास में रचनात्मक भूमिका निभा सकते हैं और खेलों की इसमें अहम भूमिका है। सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि खेल का मैदान ऐसा है जहां अनेक गुण पैदा होते हैं। चरित्र का निर्माण होता है और छात्र एकता की भाषा सीखते हैं।


इसके बाद आज की निर्धारित प्रतियोगिताओं का दौर प्रारम्भ हुआ। जिसमें खेल की विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक पदों के लिए खिलाड़ियों के बीच पूरी जोर अज़माइस रही। 100 मी रेस, सैक रेस, स्लो साइकिल रेस, अम्ब्रेला रेस, क्रिकेट रेस आदि अनेक रोचक प्रतियोगिताओं में छात्रों की प्रतिभा देखने लायक थी। इसके अतिरिक्त, जहाँ एक ओर यौगिक एक्सरसाइज, पिरामिड, एरोबिक्स एवं जिमनास्टिक में छात्रों ने, तो वहीं दूसरी ओर ‘टग ऑफ वॉर’ प्रतियोगिता में अभिभावकों ने अपने जौहर दिखाये। विजयी छात्रों को सार्टिफिकेट, मैडल व शील्ड से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सी.एम.एस. अलीगंज प्रथम कैम्प की वरिष्ठ प्रधानाचार्या ज्योति कश्यप ने कहा कि छात्रों के बौद्धिक विकास के लिए शारीरिक विकास का होना अति आवश्यक है और यह खेलों द्वारा ही सम्भव है। अतः इस तरह के आयोजनों से छात्रों में आपसी सहयोग, आत्म विश्वास व जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। प्रधानाचार्या शिवानी सिंह ने समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने समारोह में उपस्थित होकर नन्हें खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।