Thursday , December 26 2024

द लर्निंग ट्री स्कूल : धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। केशवनगर में स्थित द लर्निंग ट्री स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बुधवार को श्री नागेश्वर सत्संग भवन में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डा. मनीषा मिश्रा (बच्चों के सर्वांगीण विकास में आस्ट्रेलिया से सम्मानित) मौजूद रही।

वार्षिकोत्सव में बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिक्षकों और अभिवावकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

संस्थान के निदेशक कुलदीप अनुग्रह शुक्ल, प्रधानाचार्य रिचा सिंह ने पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंटकर अतिथियों का स्वागत किया।