Sunday , February 23 2025

बाल निकुंज : प्रतियोगिता में मेधावियों ने मारी बाजी, केंद्रीय रक्षामंत्री और मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी वर्ष के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित जनपद स्तरीय निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता में बाल निकुंज के 7 मेधावियों  को प्रथम पुरस्कार और एक को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुए। मंगलवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित अटल युवा महाकुंभ में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मेधावियों को सम्मानित किया।

जूनियर वर्ग में अंग्रेजी माध्यम निबंध प्रतियोगिता में बाल निकुंज इंटर कॉलेज के कक्षा-8 के हर्षवर्धन को प्रथम पुरस्कार तथा हिंदी माध्यम में आर्यन सिंह को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। सीनियर वर्ग की अंग्रेजी माध्यम निबंध प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी की वंशिका यादव को प्रथम पुरस्कार एवं बालक वर्ग में आरव गौतम को प्रथम पुरस्कार तथा हिंदी माध्यम में परुषि प्रजापति को प्रथम पुरस्कार मिला।

वहीं दूसरी तरफ सीनियर वर्ग अंग्रेजी माध्यम भाषण प्रतियोगिता में बाल निकुंज इंटर कॉलेज के दिव्यांश तिवारी को प्रथम पुरस्कार तथा हिंदी माध्यम में प्रणव मिश्रा को प्रथम पुरस्कार और उमंग चौरसिया को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।