Wednesday , January 22 2025

महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल : वार्षिकोत्सव में बिखेरी कला और संस्कृति की अनुपम छटा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, जानकीपुरम का भव्य वार्षिकोत्सव शनिवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। प्रेक्षागृह में आयोजित वार्षिकोत्सव का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद लखनऊ उत्तर के विधायक डा. नीरज बोरा ने माँ सरस्वती व महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया।

कक्षा I, II, III के बच्चों ने गीत के माध्यम से त्यौहारों के महत्व को दर्शाया। नर्सरी कक्षा के बच्चों ने रंगों का ज्ञान दिया। केजी कक्षा के छात्रों ने ‘विभिन्नता में एकता’ पर नृत्य प्रस्तुत किया। देशभक्ति आधारित नृत्य, ताइक्वॉन्डो, कव्वाली, नारी सशक्तिकरण पर आधारित प्रस्तुति और नुक्कड़ नाटक ‘नशा मुक्ति’ के माध्यम से विद्यार्थियों ने समाज के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

मुख्य अतिथि विधायक डा. नीरज बोरा एवं विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल (भूतपूर्व अध्यक्ष अग्रवाल शिक्षा संस्थान), भारत भूषण गुप्ता (भूतपूर्व अध्यक्ष अग्रवाल शिक्षा संस्थान), लोकराम अग्रवाल (अध्यक्ष अग्रवाल शिक्षा संस्थान), देशराज अग्रवाल (अध्यक्ष म०अ०प० स्कूल, मोतीनगर) ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल और मंत्री कमल किशोर अग्रवाल ने बताया कि मेधावी छात्र-छात्राओं को स्व० रमेश चन्द्र अग्रवाल (टाटा) छात्रवृत्ति एवं निर्मला देवी बंसल शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही, श्रेष्ठ व कर्मठ शिक्षक-शिक्षिकाओं और कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।

अंत में प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल ने मंत्री कमल किशोर अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष गोविन्द कृष्ण अग्रवाल, जितेन्द्र अग्रवाल (जित्तू), नरेश अग्रवाल, हेमू अग्रवाल, रिपन कंसल, रवि गोयल, नीलेश अग्रवाल, मनोज हवेलिया व प्रधानाचार्या भावना सिंह के कुशल नेतृत्व, शिक्षक-शिक्षिकाओं के उत्कृष्ट दिशा-निर्देश, विद्यार्थियों के अथक प्रयास तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की कर्मठता की सराहना करते हुए उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।