लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर स्थित प्ले ग्राउंड में चल रहे वार्षिक खेल महोत्सव‘ के ‘एथलेटिक गेम्स‘ के आठवें दिन शनिवार को प्ले ग्रुप के नन्हें मुन्नों ने दमखम दिखाया। सभी शाखाओं के नन्हे मुन्नों के लिए हुए 45 विभिन्न एथलेटिक गेम्स में लगभग 270 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
बाल निकुंज इंटर कॉलेज ब्वॉयज विंग ने 34 स्वर्ण, 45 रजत और 32 कांस्य पदकों के साथ पांचवीं बार प्रथम स्थान की श्रेष्ठता कायम रखी। वहीं दूसरी तरफ बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी शाखा ने 19 स्वर्ण, 9 रजत और 14 कांस्य पदकों के साथ द्वितीय और बाल निकुंज विद्यालय, बेलीगारद शाखा ने 15 स्वर्ण 12 रजत और 7 कांस्य पदकों के साथ तृतीय स्थान हासिल किया।
प्राइमरी कक्षाओं के एथलेटिक गेम्स के पूरा होने के साथ-साथ कक्षा प्ले ग्रुप से कक्षा 5 तक के अब तक के परिणामो में बाल निकुंज इंटर कॉलेज ब्वॉयज विंग कुल 247 स्वर्ण 241 रजत और 221 कांस्य पदकों के साथ प्रथम नंबर पर बना रहा। जबकि बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन शाखा दूसरे नंबर पर रही, उसे 136 स्वर्ण 131 रजत और 115 कांस्य पदक प्राप्त हुए। वहीं तीसरे नंबर पर बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी बेलीगारद शाखा रही जिसे 116 स्वर्ण 87 रजत और 62 कांस्य पदक प्राप्त हुए। जबकि बाल निकुंज इंटर कॉलेज गर्ल्स विंग ने 90 स्वर्ण, 77 रजत और 76 कांस्य पदक के साथ चौथी और डे बोर्डिंग शाखा ने 32 स्वर्ण, 16 रजत, 26 कांस्य पदक प्राप्त कर पांचवीं रैंक प्राप्त की।
सभी नन्हे मुन्ने विजेता एथलीटों को कॉलेज प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल ने प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर से जूनियर व सीनियर कक्षाओं के एथलेटिक गेम्स प्रारंभ होंगे।