Wednesday , January 22 2025

बाल निकुंज : बच्चों संग रेस में दौड़ी मम्मियां, ब्वॉयज विंग का दबदबा कायम

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर शाखा के प्लेग्राउंड में चल रहे वार्षिक खेल महोत्सव एथलेटिक गेम्स के आठवें दिन शुक्रवार को सभी शाखाओं से कक्षा- K G-l के नन्हे मुन्नों के लिए 38 विभिन्न एथलेटिक गेम्स कराए गए। जिसमें लगभग 260 बच्चों ने प्रतिभाग किया। छाता रेस में बच्चों संग मम्मियों ने भी दौड़ लगाई।

बाल निकुंज इंटर कॉलेज बॉयज विंग शाखा 40 स्वर्ण, 42 रजत और 40 कांस्य पदकों के साथ चौथी बार पुनः प्रथम स्थान की श्रेष्ठता कायम रखने में सफल रहा। वहीं दूसरी तरफ बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी 16 स्वर्ण, 23 रजत और 17 कांस्य पदकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहा। बाल निकुंज विद्यालय, बेलीगारद शाखा ने 13 स्वर्ण 5 रजत और 9 कांस्य पदकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।


सभी नन्हे मुन्ने विजेता एथलीटों को कॉलेज प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल एवं कॉलेज कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा ने प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।
फर्राटे दार तेज धावकों में बाल निकुंज ब्वॉयज शाखा से प्रखर पटेल ने “पोटैटो रेस” में, अर्सलान अंसारी ने “एप्पल रेस” में, काव्या सिंह ने “बनाना रेस” में स्वर्ण पदक जीते।

वहीं पल्टन छावनी शाखा से मोहम्मद अल्तमश ने “लॉन्ग स्टेप रेस” में, अनुश्रुत ओझा ने “हैंकी रेस” में स्वर्ण पदक जीते। बेलीगारद शाखा से प्रांजल यादव ने “ब्रिंजल रेस” में, अंश सिंह ने “ग्रेप्स रेस” में, शौर्य सक्सेना ने “जलेबी रेस” में, स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहे।
ब्रांच कोचों में बेलीगारद शाखा से शिवा सिंह व आनन्द शुक्ला, ब्वॉयज विंग से मंजरी सिंह व राज निषाद, पल्टन छावनी शाखा से पुलकित त्रिपाठी एवं डे बोर्डिंग से मोनिका शुक्ला का प्रशंसनीय योगदान रहा।