लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी शाखा में मंगलवार को मेधा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम के प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा-12 तक कक्षावार टॉप -5 कुल 165 मेधावियों को मुख्य अतिथि नरेंद्र कुमार सिंह (आईजी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) ने प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
इस मौके पर बच्चों ने वंदना गीत, स्वागत गीत, मोटीवेशनल गीत “ए जिंदणी मेरी” सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मेधावियों में सीनियर कक्षाओं में कक्षा-10 के शोभित यादव ने 97.12% अंकों के साथ कॉलेज टॉप किया। जबकि कक्षा 10 के ही विशेष सिंह ने 96.88% अंकों के साथ दूसरा और कक्षा 12 वाणिज्य संकाय की छात्रा वंशिका गुप्ता ने 94.60% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
जूनियर कक्षाओं में कक्षा-2A की इशिका यादव ने 98.77% अंकों के साथ विद्यालय टॉप किया। जबकि शिफा साइमा 97.60% अंक प्राप्त कर द्वितीय और कक्षा-5A की सौम्या यादव 97.10% अंको के साथ तीसरे स्थान पर रही।
मुख्य अतिथि ने कहा कि “हम अपने विषयों का अध्ययन अच्छे से करते हुए पूरे अनुशासित व्यवहार के साथ देश की सेवा के लिए विभिन्न सेवाओं में जा सकते है। हमको दृढ़ निश्चय और पारदर्शिता के साथ कार्य करना चाहिए। यहां आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी शिक्षा और संदेश छिपे हुए थे।
इस अवसर पर कॉलेज की प्रबंधिका पुष्पा जायसवाल, प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल, कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, प्रधानाचार्या रश्मि शुक्ला, उप प्रधानाचार्य शैलेंद्र सिंह, इंचार्जेज, टीचर्स एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।