वर्धा (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के अंतर्गत सोमवार को विश्वविद्यालय के धन्वंतरि चिकित्सालय में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन कुलपति प्रो. कृष्ण कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. आनन्द पाटील एवं डॉ. हेमंत धामट मंचासीन थे। शिविर के अंतर्गत विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी, शोधार्थी एवं विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की गयी।

कार्यक्रम का प्रारंभ धन्वंतरि के फोटो पर पुष्पार्पण कर किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. सिंह एवं कुलसचिव प्रो. पाटील ने शरीर को स्वस्थ रखने हेतु अपनी दैनंदिन जीवनशैली एवं खान-पान पर ध्यान देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि तन के साथ मन को स्वस्थ रखने के लिए निरंतर योग और व्यायाम पर ध्यान देने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन जनसंपर्क अधिकारी बीएस मिरगे ने किया और प्रीति खोडे ने सभी का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक कादर नवाज़ खान, विधी विद्यापीठ के अधिष्ठाता डॉ. जनार्दन कुमार तिवारी, अनुसंधान अधिकारी डॉ. परिमल प्रियदर्शी, एसोशिएट प्रोफेसर डॉ. उमेश कुमार सिंह, डॉ. विपीन कुमार पाण्डेय, डॉ. विधु खरे, डॉ. शैलेश कदम, डॉ. प्रदीप, डॉ. रणंजय कुमार सिंह, नितू सिंह, आनंद भारती, राजीव पाठक, सचिन हाडके, मिथिलेश कुमार राय, संदीप राय आदि सहित कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ लिया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal