Thursday , September 18 2025

AKTU : तीसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए च्वॉइस फिलिंग शुरू

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की ओर से प्रदेश के इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया के तहत तीसरे राउंड की काउंसलिंग मंगलवार को शुरू हो गयी। इसके तहत चॉइस फिलिंग 20 एवं 21 अगस्त तक को होगा। च्वॉइस फिलिंग के पहले दिन करीब छह हजार अभ्यर्थियों ने बीटेक में अपनी सीट चुनी। वहीं, दूसरे राउंड तक बीटेक में 28497 को सीट अलॉटमेंट हो गया है। जबकि 26651 ने फीस जमा कर दिया है।