Friday , January 16 2026

प्रयागराज विकास प्राधिकरण के ‘वॉक फॉर नेशन’ अभियान में उमड़ी संगमनगरी

इंटरनेशनल श्याम बैंड की मधुर धुन ने लगाया आयोजन में चार चांद

प्रयागराज (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित ‘वॉक फॉर नेशन’ कार्यक्रम में वाइस चेयरमैन अरविंद चौहान के नेतृत्व में प्राधिकरण के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। साथ ही प्रयागराज की जनता ने भी वॉक फॉर नेशन के समर्थन में पैदल मार्च किया।

झंडारोहण के बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने देशभक्ति गीतों के साथ पैदल मार्च शुरू किया। प्रयागराज की जनता ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया और सभी देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आए।

‘वॉक फॉर नेशन’ के इस शानदार आयोजन में इंटरनेशनल श्याम बैंड की मधुर धुन ने चार चांद लगा दिया। बैंड ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर देशभक्ति के रंग से सराबोर कर दिया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना और स्वतंत्रता दिवस के महत्व को समझाना था। प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम इस उद्देश्य को पूरा करने में सफल रहा और सभी को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।