लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। “ऐ वतन मैं तेरे नगमें गाऊंगा, दुश्मन पर अंगार बन छा जाऊंगा” के साथ
नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में 78वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। 


इस अवसर पर नालंदा विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर विजय कर्ण विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने अपने सारगर्भित उद्बोधन में आह्वान किया कि सभी विद्यार्थियों को आज़ादी की लड़ाई के बारे में अवश्य जानना चाहिए।

प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने अत्यंत भावपूर्ण कविता प्रस्तुत करते हुए कहा कि स्वतंत्रता के लिए अनगिनत कुर्बनियाँ दी गईं है जिन्हें हम कभी भूल नहीं सकते। उन्होंने कहा कि देशभक्ति का जज़्बा होना बहुत आवश्यक है।

डा. भास्कर शर्मा ने छात्राओं के लिए आवाहन गीत गाकर उनमें जोश भरा। छात्राओं ने देश भक्ति पूर्ण गीत तथा भाषण प्रस्तुत किए। एनसीसी की छात्राओं आस्था राय एवं ग्रुप ने राष्ट्र प्रेम से लबरेज़ भाव नृत्य भी प्रस्तुत किया। पलक चौरसिया एवं समूह ने योग नृत्य का आकर्षक प्रदर्शन किया।
समारोह का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता प्रोफेसर रश्मि बिश्नोई ने किया। उन्होंने ध्वजारोहण के पश्चात शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा के संदेश का वाचन भी किया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal