Friday , January 3 2025

AKTU : बनेगा कलाम पेटेंट सेंटर, मिलेगा शोध एवं नवाचार को बढ़ावा

  • विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद ने दी हरी झंडी
  • बैठक में अन्य कई प्रस्तावों पर भी दिया गया अनुमोदन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शनिवार को कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय की अध्यक्षता में कार्य परिषद की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर अनुमादन किया गया।

विश्वविद्यालय में नवाचार और शोध को बढ़ावा देने के लिए कलाम पेटेंट सेंटर बनाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी गयी। इस सेंटर के बनने से शोध एवं नवाचार को मान्यता मिलेगी। बैठक में वित्त समिति की 66वीं बैठक में रखे गये बजट के प्रस्ताव को भी पास कर दिया गया। साथ ही विद्या परिषद की 70वीं, 71वीं एवं 72वीं बैठक एवं परीक्षा समिति की 80वीं बैठक के प्रस्तावों पर अनुमोदन प्रदान किया गया है। साथ ही संबद्धता समिति की बैठकों को अनुमति दी गयी।

इसके अलावा नये बने राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, बस्ती, गोण्डा, प्रतापगढ़ एवं मिर्जापुर के लिए बजट एवं अनुबंध शिक्षकों की नियुक्ति को मंजूरी मिली। बैठक में विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा अन्नावि दिनेश कुुमार, कुलसचिव रीना सिंह, वित्त अधिकारी केशव सिंह, प्रति कुलपति प्रो. राजीव कुमार, ऑनलाइन माध्यम से एआईसीटीई के प्रो. एमपी गुप्ता, आईआईटी कानपुर के प्रो. एमपी मोहिते, आईआईटी रूढ़की के प्रो. वर्जीव त्यागी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।