लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का 22वां दीक्षांत समारोह 13 अगस्त को होगा। समारोह में कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर विश्वविद्यालय के 12 गोद लिये गांवों के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के बीच चित्रकला, कहानी कथन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
मंगलवार को प्रथम राउंड की प्रतियोगिता में स्कूल स्तर पर प्रथम और द्वितीय आने वाले छात्रों की विश्वविद्यालय में दूसरे राउंड की इंटर स्कूल प्रतियोगिता आयोजित हुई। अपने शिक्षकों के साथ आये बच्चों ने चित्रकला, कहानी कथन एवं भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इसके बाद शिक्षकों ने छात्रों का मूल्यांकन किया। जिसमें सभी प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आये छात्रों के नामों की घोषणा की गयी। इन छात्रों को दीक्षांत समारोह में मंच से राज्यपाल सहकुलाधिपति आनंदीबेन पटेल सम्मानित करेंगी।

स्कूल स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय आने वाले सभी शिक्षकों को कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण बच्चों के लिये यह अवसर बहुत मायने रखता है। विश्वविद्यालय में मंच से पुरस्कार पाना बच्चों को जीवन पर्यंत याद रहेगा। उन्होंने स्कूलों के शिक्षकों से भी कहा कि इन बच्चों की प्रतिभा को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी आपकी है। जैसा आप इन्हें बनायेंगे ये बच्चे आगे वैसे ही होंगे।
कुलसचिव रीना सिंह ने कहा कि बच्चों को आगे बढ़ाने में शिक्षकों का अहम योगदान होता है। ये उनकी जिम्मेदारी है कि कक्षा में पीछे रहने वाले बच्चे पर उतना ही ध्यान दें जितना की आगे की पंक्ति में बैठे बच्चे पर रहता है। बच्चे की प्रतिभा को पहचान कर उसे उभार कर आगे बढ़ाया जा सकता है। वित्त अधिकारी केशव सिंह ने कहा कि बचपन में इस तरह पुरस्कार पाना बच्चों के लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। उन्हें इससे भविष्य में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।
स्वागत करते हुए अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ओपी सिंह ने कहा कि बच्चों में काफी उत्साह रहा। कार्यक्रम का समन्वय सहा0 कुलसचिव डॉ. आयुष श्रीवास्तव ने और संचालन आंजनेय शर्मा ने किया।
इस मौके पर उपकुलसचिव डॉ. आरके सिंह, उपकुलसचिव डॉ. डीपी सिंह, डॉ. पवन कुमार तिवारी, अवर अभियंता आशीष मिश्रा सहा0 कुलसचिव सुनील पांडेय, सहा0 कुलसचिव शिवम गुप्ता, सहा0 कुलसचिव रंजीत सिंह, सहा0 कुलसचिव सौरभ सिंह,, व्यवस्थाधिकारी प्रवीण कुमार, डॉ. आकाश वेद, डॉ. गजेंद्र गुप्ता, डॉ. वर्षा शुक्ला, डॉ. विनय चतुर्वेदी, अंजली सिंह, प्रिया आर्या, वैशाली सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
विश्वविद्यालय के गोद लिये अलग-अलग विकासखंडों के धुबैला, पलहरी, पश्चिम गांव, फरूखाबाद, कोन्दरी भउली, सैरपुर, दुगवार, मिर्जापुर, दिगोई, दुर्जनपुर, रसूलपुर और रैथा गांवों के स्कूलों में ये प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। साथ ही बच्चों की बनाई पेंटिंग की बनी किताब समारोह के दौरान प्रदर्शित की जाएगी। इसके अलावा भाषण और कहानी कथन को बच्चे अपनी हैंडराइटिंग में लिखेंगे जिसकी किताब बनायी जाएगी।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal