Sunday , November 24 2024

AKTU : मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार पहुंचे इनोवेशन हब

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के इनोवेशन हब में शनिवार को मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार डाॅ. केवी राजू पहुंचे। इस दौरान कुलपति प्रो. जेपी पांडेय भी मौजूद रहे। डाॅ. वीके राजू ने उत्तर प्रदेश के स्टार्टअप ईकोसिस्टम को बारीकी से समझा। सह अधिष्ठाता, इनोवेशन एवं सोशल एंटरप्रेनरशिप डाॅ. अनुज कुमार शर्मा की अगुवाई में इन्नोवेशन हब का प्रस्तुतीकरण हेड इनोवेशन हब महीप सिंह एवं मैनेजर इनोवेशन हब वंदना शर्मा ने दिया। जिसमे इनोवेशन हब की ओर से प्रदेश में स्टार्टअप्स को दी जाने वाली सहायता, विश्वविद्यालय में इनोवेशन हब में स्थापित किए जा रहे कलाम पेटेंट सेंटर एवं संबद्ध संस्थानों में इन्क्यूबेशन केंद्र स्थापित करने की पहल को विस्तार पूर्वक बताया गया।

प्रदेश के पूर्वी क्षेत्रों से निकलने वाले इनोवेशन्स को सपोर्ट प्रदान करने के लिए इनोवेशन हब की बनाई जा रही “स्टूडेंट स्टार्टअप एवं इनोवेशन पॉलिसी” के बारे में सुझाव लिया गया। उल्लेखनीय है कि यह पॉलिसी प्रदेश में स्टार्टअप पाइपलाइन बनाने एवं शिक्षकों को स्टार्टअप से जुडने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। प्रस्तुतिकरण के बाद डाॅ. केवी राजू ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव इनोवेशन हब को दिए एवं मुख्यमंत्री के स्टार्टअप को लेकर लॉंग टर्म विजन की भी जानकारी दी। अन्त में कुलपति ने डा. केवी राजू एवं टीम को विश्वविद्यालय के स्टार्टअप द्वारा मार्बल डस्ट से निर्मित डॉ. कलाम की मूर्ति एवं सस्टेनबल सीड्स नामक उत्पाद देकर सम्मानित किया गया।