लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। विश्व डेंगू दिवस के मौके पर फैमिली हेल्थ इंडिया एंबेड के सहयोग से नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एएनएम और आशाओं को संचारी रोगों को फैलने से रोकने के उपायों के बारे में जानकारी दी गई। डीएमओ रितु श्रीवास्तव ने डेंगू के लार्वा की पहचान करने के तरीकों के बारे में बताया। यूसीएचसी अलीगंज के अधीक्षक डॉ. सोम नाथ ने कहाकि डेंगू से बचाव और उसके बारे में लोगों को जागरूक करना हम सभी की जिम्मेदारी है।

फैमिली हेल्थ इंडिया एंबेड की बीसीसीएफ शशी मिश्रा ने बताया की विश्व डेंगू दिवस मनाने का उद्देश्य हम सभी लोग जागरुक हो और सभी को इसके लिए जागरूक करें। मलेरिया इंस्पेक्टर श्वेता चौरसिया ने हर रविवार मच्छर पर वार का नारा लगवा कर जागरुक किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शालिनी वर्मा, फैमिली हेल्थ इंडिया एमबेड से बीसीसीएफ शशि मिश्रा और आरती मिश्रा भी उपस्थित रहीं।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal