Sunday , November 24 2024

RLB : CBSE 10वीं में भी रहा दबदबा, अचानक परिणाम घोषित होते ही उछल पड़े मेधावी

लखनऊ (शम्भू शरण वर्मा/टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। काफी इंतजार के बाद सोमवार को बिना किसी पूर्व सूचना के केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित करने के कुछ देर बाद 10वीं के नतीजे भी जारी कर सभी को चौंका दिया। परीक्षा परिणामों में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल के मेधावियों ने सफलता का परचम लहराकर विद्यालय व राजधानी का मान देश भर में बढ़ाया है। सेक्टर-“14” इंद्रानगर शाखा में एकत्र हुए सभी मेधावी खुशी से उछल पड़े और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। विद्यालय के संस्थापक जयपाल सिंह, डायरेक्टर निर्मल टंडन व टीचर्स ने मेधावियों को माला पहनाकर व मुंह मीठा कराकर उन्हें बधाई दी। उन्होंने सभी मेधावियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

10वीं की परीक्षा में विद्यालय के 1429 स्टूडेंस शामिल हुए थे। जिसमें 61 मेधावियों ने 95% से अधिक और 227 मेधावियों ने 90% से अधिक अंक हासिल कर सफलता का परचम लहराया। सी ब्लॉक इंदिरा नगर शाखा की छात्रा समृद्धि तिवारी ने 98.2 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में टॉप किया। वहीं सेक्टर-“14” इंदिरा नगर शाखा के छात्र आर्यन कुशवाहा ने 97.8 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में दूसरा और सेक्टर-“3” विकासनगर शाखा के छात्र अन्नू चंद्र रौशन ने 97.6 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं सी ब्लॉक इंदिरा नगर शाखा की छात्रा सृष्टि जायसवाल, सेक्टर – “14” विकासनगर शाखा की छात्रा इरम फातिमा व हिमांशी गंगवार ने 97.4 प्रतिशत अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया।

आईएएस, इंजीनियर व चिकित्सक बनना चाहते हैं मेधावी

10वीं में 98.2 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में टॉप करने वाली सी ब्लॉक इंदिरा नगर शाखा की छात्रा समृद्धि तिवारी NDA की तैयारी कर रही है। वह अपने पिता की तरह देश की सुरक्षा में अपना योगदान देना चाहती है। समृद्धि के पिता नीरज कुमार तिवारी फायर सर्विस में कार्यरत हैं और मां पूनम तिवारी गृहणी हैं।

10वीं में 97.8 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में दूसरा स्थान हासिल करने वाले सेक्टर-“14” इंदिरा नगर शाखा के छात्र आर्यन कुशवाहा साफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते है। वह JEE की तैयारी भी कर रहे हैं। आर्यन के पिता मुकेश कुमार बिजनेसमैन हैं और मां अर्चना कुशवाहा गृहणी हैं।

10वीं में 97.6 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल करने वाले सेक्टर-“3” विकास नगर शाखा के छात्र अन्नू चंद्र रौशन इंजीनियर बनना चाहते है। अन्नू के पिता अशोक पुलिस सब इंस्पेक्टर हैं और मां गायत्री देवी गृहणी हैं।

97.4 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में चौथा स्थान हासिल करने वाली सेक्टर-“14” विकास नगर शाखा की छात्रा हिमांशी गंगवार अपने चिकित्सक चाचा व बुआ की तरह चिकित्सक बनकर उन लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना चाहती है, जिन्हें आर्थिक अभाव के चलते उचित इलाज नहीं मिल पाता है। हिमांशी के पिता राजेश कुमार निजी संस्थान में GM हैं और मां रेखा कुमारी गृहणी हैं।

97.2 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली “सी” ब्लॉक इंद्रा नगर शाखा की छात्रा खुशी वर्मा मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहती है। खुशी के पिता कृष्ण कुमार वर्मा सरकारी नौकरी में हैं और मां सुनीता वर्मा गृहणी हैं।

96.6 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली सेक्टर – “14” विकास नगर शाखा की छात्रा शिवांगी पाल बी. टेक करना चाहती है। शिवांगी के पिता गौरी शंकर पाल पुलिस इंस्पेक्टर हैं और मां अंजू पाल गृहणी हैं।

96 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले सर्वोदय नगर शाखा के छात्र नीतीश गौतम की तमन्ना इंजीनियर बनने की है। नीतीश के पिता राजेन्द्र कुमार प्राइवेट जॉब करते हैं और मां अंजू गृहणी हैं।

94.2 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली “सी” ब्लॉक इंद्रा नगर शाखा की छात्रा आकृति विश्वकर्मा की तमन्ना पायलट बनकर आसमान में उड़ान भरने की है। आकृति के पिता घनश्याम विश्वकर्मा कारोबारी हैं और मां पूनम विश्वकर्मा गृहणी हैं।

93.8 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली सेक्टर – “14” विकास नगर शाखा की छात्रा इकरा सिद्दीकी की तमन्ना IAS बनकर देश की सेवा करने की है। इकरा के पिता अब्दुल सलाम सिद्दीकी पुलिस इंस्पेक्टर हैं और मां आबिदा परवीन गृहणी हैं।

92 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले सेक्टर – “3” विकास नगर शाखा के छात्र उत्कर्ष मिश्रा की तमन्ना चिकित्सक बनकर बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की है। उत्कर्ष के पिता संतोष कुमार मिश्रा व्यापारी हैं और मां रश्मि मिश्रा गृहणी हैं।