लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सामाजिक क्षेत्र में निःस्वार्थ भाव से कार्य कर रही संस्था स्नेहम् सेवा संस्थान ने मातृ दिवस पर रविवार को सफलतम दो वर्ष पूरे कर लिए। संस्था की दूसरी वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर संस्था द्वारा प्रथम पूज्य श्रीगणेश के पूजन के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें छोला चावल व बूंदी वितरित किया गया।
संस्थापिका अनीता वर्मा ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य वृद्धजनों की सेवा पर्यावरण संरक्षण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वास्थ्य शिविर सहित सामाजिक जागरूकता से जुड़े प्रत्येक कार्य को बढ़ावा देना है। संस्था बिना किसी भेदभाव के सभी कार्य कर रही है।
इस मौके पर संस्था की संस्थापिका अनीता वर्मा, रोहित गुप्ता, मेजर आशीष चतुर्वेदी, राजीव प्रकाश, ज्योति किरण, दिनेश कुमार, अंकित वर्मा, गौरव वर्मा, शंभू शरण वर्मा, दीप्ति जेटली, धीरेंद्र मिश्र, हेमलता त्रिपाठी, सियाराम वर्मा, विनोद वर्मा, कमलेश चंद्र वर्मा, पियूष कुमार दुबे, इमरान खान, संदीप श्रीवास्तव, सुनील सिंह, सुनील वर्मा, यीशु वर्मा, अद्रीजा वर्मा, कीर्ति पंत, अनूप सक्सेना, अमित सक्सेना, हरितिमा पंत, अर्चना चौहान, पारुल शाही, नुपुर श्रीवास्तव, एकता खत्री, सियाराम वर्मा, रागिनी श्रीवास्तव, कुलदीप सिंह, भूप सिंह, विद्याभूषण सोनी, अर्चना वर्मा, लज्जावती वर्मा, सीमा हैप्पी सिन्हा सहित समस्त स्नेहम परिवार एवम् गणमान्य लोग उपस्थित रहे।