Thursday , September 19 2024

महिला डिग्री कॉलेज में रविन्द्रनाथ ठाकुर जयंती की अवसर पर हुआ सेमिनार

 

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महिला विद्यालय डिग्री कॉलेज में मंगलवार को रविन्द्रनाथ ठाकुर जयंती के अवसर पर विद्यार्थी सेमिनार का आयोजन किया गया। प्राचार्या के निर्देशन में डा. रश्मि श्रीवास्तव द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में रवीन्द्रनाथ ठाकुर के शिक्षा संदर्भी प्रयोग तथा वर्तमान संदर्भ में उनकी उपादेयता विषयक सेमिनार आयोजित किया। डा. प्रमिला तिवारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। प्रो. रोली प्रकाश द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

निर्णायक मंडल के सदस्यों डा. विभा यादव, देवयानी अवस्थी, डा. वंदना यादव, डा. जूली सोनकर व डा. वसीम जेहरा ने श्रेया मिश्र, मिली यादव, वंशिका निर्मल की प्रस्तुतियो को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान हेतु चयनित किया। आंचल वर्मा तथा नैंसी गुप्ता की प्रस्तुतियों को सांत्वना स्थान हेतु चयनित किया गया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भागीदारी की।प्रतिभागियों ने विस्तार से रवींद्रनाथ ठाकुर के शैक्षिक विचारो, उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए प्रयोगों पर प्रकाश डाला। वर्तमान संदर्भ में उनकी प्रासंगिकता को रेखांकित किया।