Sunday , November 24 2024

बौद्धिक संपदा अधिकार विषय पर केंद्रित रहा इंपैक्ट लेक्चर सेशन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में सोमवार को मिनिस्ट्री ऑफ़ एजुकेशन इनोवेशन सेल एवं अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् द्वारा अनुदानित इंपैक्ट लेक्चर सेशन आयोजित किया गया। प्रथम सत्र में बतौर विशेषज्ञ विवेक मिश्रा (डायरेक्टर ओरिफ़्लेम कास्मेटिक्स) एवं द्वितीय सत्र में प्रो केसी ख़ुल्बे (चीफ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष रिसर्च प्लानिंग एंड बिज़नेस डेवलपमेंट डिवीज़न सीएसआईआर आईआईटीआर) उपस्थित रहे। सत्र का प्रारंभ अतिथियों के स्वागत एवं प्राचार्य प्रो. अनुराधा तिवारी के उद्बोधन से हुआ। प्राचार्य ने इंपैक्ट लेक्चर सत्र को महाविद्यालय के लिये अत्यंत उपयोगी बताते हुए इस स्कीम की सराहना की। 

वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. रश्मि बिश्नोई ने अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया। डॉ. राजीव यादव (उपाध्यक्ष आईआईसी) ने सत्र का प्रारंभ आईआईसी एवम् इंपैक्ट लेक्चर के उद्देश्यों पर केंद्रित करते हुए किया। 

प्रथम सत्र में विवेक मिश्रा ने स्टार्टअप एवं उद्यमिता विषय पर अपना वक्तव्य दिया। उन्होंने उद्यमिता के विभिन्न आयामो की चर्चा के साथ ही आय के उपलब्ध स्रोतों को भी बताया। उन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग पर ज़ोर देते हुए बताया कि इस क्षेत्र में आय की संभावना अथाह है। प्रथम सत्र में प्रश्नोत्तर संचालन डॉ. रश्मि अग्रवाल एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ शरद कु वैश्य ने किया। 

द्वितीय सत्र का प्रारंभ डॉ. पूनम वर्मा (अध्यक्ष, आईआईसी) ने इंपैक्ट लेक्चर सेशन एवं इसके महत्व के साथ किया। यह सत्र बौद्धिक संपदा अधिकार विषय पर केंद्रित रहा, जिसमे प्रो ख़ुल्बे ने आईपीआर के विभिन्न प्रकारों को बताया। जिसमें विशेष रूप से पेटेंट,  कॉपीराइट, ट्रेडमार्क पर प्रकाश डाला साथ ही बड़े ही रोचक प्रकार से पेटेंट फाइलिंग के विभिन्न चरणों को स्पष्ट किया। छात्राओं द्वारा आईपीआर संबंधी कई प्रश्न भी किए गए जिसका निराकरण प्रो ख़ुल्बे ने किया। इस सत्र में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रोशनी सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर आईआईसी के समस्त सदस्य डॉ. क्रांति, डॉ. रश्मि, डॉ. विशाल, डॉ. संजय, डॉ. शिवानी, डॉ. शालिनी, डॉ. पारुल, डॉ. श्रद्धा, डॉ. सविता, ले. प्रतिमा समेत समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।