Tuesday , January 20 2026

308वें रविवार गोमती नदी से निकाला कचरा, सीएम से की ये मांग

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। स्वच्छ पर्यावरण सेना द्वारा संडे फॉर गोमती के दौरान गोमती नदी की तलहटी से लगभग 5 कुंतल कचरा तथा सैकड़ों की संख्या में देवी देवताओं की मूर्तियों को निकाला गया। स्वच्छ पर्यावरण सेना ने हनुमान सेतु के निकट झूले लाल पार्क गोमती नदी तट पर गोमती नदी सफाई अभियान का 308वां रविवार पूर्ण किया।

संयोजक रणजीत सिंह के नेतृत्व में लगभग 2 घंटे चले इस अभियान में मुकेश चौरसिया कमलेश कुमार, सलमान अली, दिनेश दत्त पाण्डेय, महेंद्र प्रताप सिंह, जितेंद्र शर्मा, विवेक जोशी,  विष्णु तिवारी, आशीष तिवारी, संजय वर्मा, नाथ शरण त्रिपाठी, कृपा शंकर वर्मा, रामकुमार बाल्मिकी, आनंद वर्मा, ललित सिंह कश्यप, रिंकू सिंह, सरिता जैसवाल, प्रीति जैन, शांति कश्यप, मनोज सिंह, शिवराज इत्यादि  स्वयं सेवकों ने श्रमदान किया।

इस दौरान उन्होंने गोमती नदी स्वच्छता अभियान चलाकर गोमती नदी से बड़ी मात्रा में पालीथीन बैग, सड़े गले कपड़े, कचरा तथा देवी देवताओं की मूर्तियां को निकालकर एकत्रित किया। सामूहिक रूप से आदि गंगा गोमती मां की विधिवत आरती की गई। मुख्यमंत्री से गोमती नदी में गिरने वाले गंदे नालों का डायवर्जन एसटीपी में करने की मांग करते हुए रंजीत सिंह ने कहाकि प्रशासन की लापरवाही से बाजार में पालीथीन बैग तथा पालीथीन से बनने वाली वस्तुओं की भरमार हो गई है। जिसकी वजह से गोमती नदी पालीथीन के कचरे से भरी हुई है। गोमती नदी की ड्रेजिंग की सख्त आवश्यकता है।