Sunday , November 24 2024

AKTU : विशेष व्याख्यान में उद्यमिता पर हुई चर्चा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के प्रबंधन संकाय की ओर से कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देशन में उद्यमिता विकास- अवसर एवं चुनौतिया विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य वक्ता मौजूद राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज आजमगढ़ के कुलसचिव डॉ. अम्बरीश सिंह ने उद्यमिता विकास पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर नवाचार और उद्यमिता का है। छात्रों को नौकरी करने की बजाय नौकरी देने वाला बनना होगा। इसके लिए उद्यमिता ही रास्ता है। केंद्र और राज्य सरकार उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए तमाम योजनाएं और वित्तीय सहायता दे रही है। उन्होंने कहा कि उद्यमिता में युवाओं को अपने परिवार के सहयोग की भी जरूरत पड़ती है। विशेष व्याख्यान का संयोजन एसो0 प्रोफेसर डॉ. रवि शर्मा ने किया। उन्होंने छात्रों को उद्यमिता की वर्तमान स्थिति, संभावनाओं आदि के बारे में बताया। इस मौके पर डॉ. वर्षा शुक्ला, शेफाली सिंह, आरजू गुप्ता सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।