Sunday , November 24 2024

सीआईसीएसई जोनल खो-खो में सेंट जोसेफ बना ट्रिपल चैम्पियन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सीआईसीएसई यूपी/यूके द्वारा स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। अण्डर-19 बालक व बालिका जोन-बी खो-खो में सेंट जोसेफ की राजाजीपुरम् शाखा के बालक व बालिकाओं दोनों ने दोहरी स्वर्णिम सफलता हासिल की और जोन-बी के चैम्पियन बने।

लखनऊ पब्लिक स्कूल वृन्दावन योजना में खेले गये फाइनल मैच में सेंट जोसेफ की अदिति सिंह और कुसुम के बेहतरीन खेल की बदौलत लोरेटो कॉन्वेंट की बालिकाओं को एक पारी व सात अंकों से बुरी तरह हरा कर खिताब अपने नाम किया। वही अण्डर-19 बालक वर्ग में शुभजीत के बेहतरीन खेल प्रदर्शन से फाइनल में ग्रीन फील्ड्स स्कूल को एक पारी व आठ अंकों से भारी पराजय देखनी पड़ी।

वही रुचि खंड स्थित सेंट जोसेफ कॉलेज ने लखनऊ पब्लिक स्कूल और ग्रीन फील्ड को हरा खो-खो अंडर-17 रीजनल में अपनी जगह बनाई। सेंट जोसेफ कॉलेज, रूचि खंड अंडर – 17 खो – खो टीम के धुरंधरों ने सोमवार को लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज को एक पारी और 17 अंक से हराकर सेमी फाइनल में अपना स्थान बनाया। मंगलवार को फाइनल में ग्रीनफ़ील्ड को एक पारी 06 अंक से हराकर नया कीर्तिमान रचा। अमन यादव तथा अविरल सिंह के बेहतरीन प्रदर्शन ने विरोधी टीम के पसीने छुड़ा दिए और दमदार पारी खेलकर सेंट जोसेफ को सोना दिलवाया।

सेंट जोसेफ की शानदार एवं धुआंधार सफलता पर सेंट जोसेफ समूह की संस्थापक अध्यक्ष पुष्पलता अग्रवाल ने टीम व कोच को अपनी हार्दिक शुभकामनायें प्रदान की वही प्रबन्ध निदेशक अनिल अग्रवाल ने इस सफलता पर पूरी टीम को बधाई दी।