Saturday , January 11 2025

मेधावी सम्मान संग 3 दिवसीय वार्षिकोत्सव अभिव्यक्ति 2024 का आगाज

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। श्री रामस्वरूप मेमोरियल कालेज ऑफ इन्जीनियरिंग एण्ड मैनेजमेण्ट के स्थापना दिवस पर आयोजित 3 दिवसीय वार्षिकोत्सव अभिव्यक्ति 2024 का बुधवार को आगाज हो गया। कायर्क्रम का शुभारम्भ संस्थान के अधिशाषी निदेशक व संस्थापक इं. पंकज अग्रवाल, अतिरिक्त अधिशाषी निदेशिका व सह-संस्थापिका इं. पूजा अग्रवाल व निदेशक डा. भावेश कुमार चौहान ने मां सरस्वती का पूजन व दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

स्वागत भाषण में संस्थान के निदेशक प्रो. (डा.) भावेश कुमार चौहान ने युवाओं के सम्पूर्ण बौद्विक विकास के लिए शिक्षा को आनन्द के साथ जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया। अधिशाषी निदेशक इं0ल. पंकज अग्रवाल ने अपनी यादों को साझा किया। अतिरिक्त अधिशाषी निदेशिका इं. पूजा अग्रवाल ने छात्रों को अपने समय का न केवल बुद्धिमतापूर्ण उपयोग की सलाह दी, अपितु अपने क्षेत्र में अग्रणी रहने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि जीवन में शैक्षिक सफलता, सांस्कृतिक सफलता उन्नति से ही आती है।

कायर्क्रमों का मुख्य आकर्षण उत्कृष्ट शैक्षिक पुरस्कार वितरण रहा। जिसमें उत्कृष्ट परिश्रम व लगन से सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। आज प्रस्तुत होने वाले प्रमुख कार्यक्रमों में ‘स्वराग‘, ‘अभिज्ञात‘, ‘सोलोटेर‘ ‘दृष्टिकोण‘, ‘ट्रीजर हन्ट‘ आदि रहे। इस मौके पर डा. ओम प्रकाश, डा. अतुल कान्त पियूष, डा. बाॅबी डब्लू लाॅयल, इं. मयंक कुमार, अनूप कुमार द्विवेदी सहित स्टूडेंट्स व टीचर्स उपस्थित रहे।