Saturday , November 23 2024

HDFC : तिमाही परिणाम में 34 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा

मुंबई (टेलीस्कोप टुडे डेस्क)। देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक एचडीएफसी बैंक ने वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस दौरान बैंक के नतीजे अनुमानों से बेहतर रहे हैं। बैंक का नेट प्रॉफिट 34 परसेंट की तेजी के साथ 16,372.54 करोड़ रुपये रहा। दिसंबर तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 24 फीसदी की तेजी के साथ 28,471.34 करोड़ रुपए पहुंच गई। पिछली तिमाही के आधार पर देखें तो बैंक का प्रॉफिट 2.5 परसेंट और नेट इंटरेस्ट इनकम करीब चार फीसदी बढ़ी है। मंगलवार को कंपनी का शेयर 0.42 परसेंट तेजी के साथ 1678.95 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद अपना रिजल्ट घोषित किया। साल 2023 के जुलाई महीने में एचडीएफसी बैंक का एचडीएफसी के साथ मर्जर हुआ था। मर्जर के बाद से यह दूसरा रिजल्ट है। पिछली तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन नेट मुनाफा 15,976 करोड़ रुपये था।

बढ़ा एनपीए: एचडीएफसी बैंक की सकल गैर-निष्पादित आ​स्तियां (GNPA) दिसंबर तिमाही को 1.26 फीसदी हो गईं, जो सितंबर तिमाही तो 1.34 फीसदी थी। पिछले साल की समान अवधि में (FY23Q3) में यह 1.23 फीसदी थी। बैंक का सकल एनपीए (NNPA) 0.31 फीसदी रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 0.33 फीसदी था।

बढ़ी शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई): चालू वित्त वर्ष की तीसरपी तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय (NII) सालाना आधार पर 24 फीसदी बढ़कर 28,471 करोड़ रुपये रही। पिछली तिमाही में यह 27,385 करोड़ रुपये रही थी।

सालाना आधार पर (YoY) देखा जाए तो पिछले साल की समान अवधि में बैंक की NII 22,990 करोड़ रुपये थी। इस लिहाज से चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में बैंक की NII में 24 फीसदी का इजाफा हुआ है।

बैंक की अन्य आय 11,137 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि में करीब 8,500 करोड़ रुपये थी।

स्टैंडअलोन बेसिस पर बढ़ी इनकम दिसंबर तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर बैंक की टोटल इनकम 30,512 करोड़ रुपये बढ़कर 81,720 हो गई है। कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि में 51,208 करोड़ रुपये की टोटल इनकम दर्ज की थी। इस दिसंबर तिमाही के दौरान बैंक की कंसोलिडेटेड टोटल इनकम पिछले साल की समान अवधि के 54,123 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 1,15,015 करोड़ रुपये हो गई है।

कंसोलिडेटेड बेसिस पर, बैंक के नेट प्रॉफिट में 39 फीसदी का इजाफा हो गया है। बैंक ने FY24Q3 में 17,718 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया है जबकि, पिछले साल की समान अवधि में यह 12,735 करोड़ रुपये था।