लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2023-24 के विषम सेमेस्टर के प्रथम चरण की चल रही परीक्षाओं में बीफार्मा पाठ्यक्रम के ऐसे छात्र जिन्होंने अपने तृतीय वर्ष के पांचवें सेमेस्टर की रेगुलर परीक्षाओं के साथ प्रथम एवं द्वितीय के कैरीओवर विषयों का परीक्षा फॉर्म भर दिया है और उन्हें प्रवेश पत्र मिल गया है, ऐसे सभी छात्र अपने प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के कैरीओवर विषयों की परीक्षा फरवरी मार्च में आयोजित होने वाली द्वितीय चरण की परीक्षाओं के साथ सम्मिलित होंगे। ऐसे छात्रों को वर्तमान परीक्षाओं में शाामिल नहीं किया जाएगा। बीफार्मा पाठ्यक्रम के ऐसे छात्र जिनका प्रथम एवं द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम स्टेटस एनपीटीवाई और एनपीएफवाई है वे छात्र ही उक्त परीक्षा में शामिल होने के पात्र हैं।