लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पर्वतीय महापरिषद के तत्वावधान में शनिवार को उत्तरायणी कौथिग-2024 के अवसर पर बैडमिण्टन टूर्नामेण्ट प्रतियोगिता का आयोजन पर्वतीय महापरिषद भवन, गोमती नगर में किया गया। टूर्नामेण्ट के फाईनल में महापरिषद के मुख्य संयोजक टीएस मनराल, संयोजक केएन चंदोला, अध्यक्ष, गणेश चन्द्र जोशी, महासचिव महेन्द्र सिंह रावत, संरक्षक प्रो. आरसी पन्त, एनके उपाध्याय सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
खेल प्रभारी शंकर पाण्डेय ने बताया कि हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल बैडमिण्टन टूर्नामेण्ट के अन्तर्गत विभिन्न आयु वर्ग में सिंगल व डबल्स में मैच खेले गए। 10 से 20 आयु वर्ग एकल में अरन्जय, रिषी, दिविज सिंह, 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग युगल में राहुल सिंह, दिविज सिंह ने अपने अपने मैच जीते। वहीं 35 से 50 वर्ष आयु वर्ग युगल में पुष्कर नयाल, संजय खोलिया एवं गोविन्द बोरा व ख्याली सिंह कड़ाकोटी ने मैच जीत कर फाईनल में जगह बनाई। जबकि 50 से 60 वर्ष आयु वर्ग में आनन्द सिंह बिष्ट एवं शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने अपना मुकाबला जीता। 60 से अधिक आयु वर्ग में टी0 एस0 मनराल एवं किशन सिंह बोरा ने अपने मैच जीत कर फाईनल में जगह बनायी।