– एकेटीयू की विषम सेमेस्टर परीक्षा नौ जनवरी से नौ फरवरी के बीच होगी आयोजित
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सत्र 2023-24 के विषम सेमेस्टर के रेगुलर एवं कैरीओवर विषयों की प्रथम चरण की परीक्षा के लिए संशोधित अंतिम रूप से परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गयी है। परीक्षा 9 जनवरी से 9 फरवरी तक प्रदेश भर में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए 44 जिलों में 124 केंद्र बनाये गये हैं। वहीं लखनऊ में 14 सेंटर पर परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस बार परीक्षा में सवा लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा की सुचिता बनाये रखने के लिए हर केंद्र पर दो ऑब्जर्वर की तैनात किये गये हैं। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देशन में परीक्षा पर विश्वविद्यालय से भी नजर रखी जाएगी।