Friday , September 20 2024

हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव : अनूप जलोटा के भजनों संग शिप्रा चंद्रा के लोकनृत्य ने बांधा समां

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। स्मृति उपवन में माँ गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में सोमवार को भजन सम्राट अनूप जलोटा भी पहुंचे। इस अवसर पर महोत्सव आयोजक अरुण प्रताप सिंह एवं गुंजन वर्मा ने भजन सम्राट का स्वागत पुष्पगुच्छ  अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेट कर किया।

12वीं सांस्कृतिक संध्या में लोकगायिका शिप्रा चंद्रा ने अपनी टीम संग अवधी गीत ‘रेलिया बैरन पिया को लिए जाए…’, ‘झुलनिया झोकेदार सईयां हमका गढ़ा दा …’, ‘अनाड़ी बलमा ओ अनाड़ी बलमा…’ पर लोकनृत्य प्रस्तुत कर समा बांधा। अवधी नृत्य के उपरांत हनु श्री ट्रस्ट की अध्यक्षा रागिनी पूजा जायसवाल के संयोजन में घूमर – घूमर गाने पर वैष्णवी गुप्ता व चुनरी चुनरी गाने पर अनिका गुप्ता, फिल्मी गानों पर मिस्टी, हनु, मानुसी, प्रिया ने डांस प्रस्तुत किया।

हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव के आयोजक अरुण प्रताप सिंह एवं गुंजन वर्मा ने समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों संग मीडियाकर्मियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। महोत्सव के रंगमंच का संचालन प्रदीप शुक्ला, विजय गुप्ता एवं रॉकी गिल ने किया। इस अवसर पर महोत्सव समिति के विनय दुबे, रनवीर सिंह, मनोज सिंह चौहान, हेमू चौरसिया, सचिन गुप्ता, नीरज यादव उपस्थित रहे।