Thursday , September 19 2024

पर्यावरण, स्वास्थ्य शिक्षा के प्रति जागरूक होकर अपनी प्रतिभा निखारेंगे विद्यार्थी : पवन सिंह चौहान

एनआरएलसी ट्रेनिंग संस्थान जानकीपुरम में होगा 3 दिवसीय विद्यार्थी प्रतिभा उत्सव

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। विद्यार्थी प्रतिभा उत्सव के दौरान विद्यार्थी पर्यावरण, स्वास्थ्य, शिक्षा, आत्मनिर्भर भारत के महत्व के प्रति जागरूक होकर अपनी प्रतिभा निखारेंगे। तीन दिवसीय विद्यार्थी प्रतिभा उत्सव की तैयारी को लेकर आयोजित कोर टीम के सदस्यों की बैठक में उक्त बातें भाजपा एमएलसी पवन सिंह चौहान ने कहीं। बैठक में जनविकास महासभा के अध्यक्ष पंकज कुमार तिवारी ने विद्यार्थी प्रतिभा उत्सव की जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम एनआरएलसी ट्रेनिंग संस्थान सहारा स्टेट रोड जानकीपुरम में 22, 23 एवं 24 दिसम्बर को आयोजित होगा। विद्यार्थी प्रतिभा उत्सव का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को पर्यावरण एवं जल संरक्षण, स्वास्थ्य एवं शिक्षा, आत्मनिर्भर भारत के महत्व के प्रति जागरूक करते हुये उन्हें उनकी प्रतिभा प्रदर्शन के लिये प्रेरित करना है। इसके लिये विद्यार्थी प्रतिभा उत्सव में आर्ट/ड्रॉइंग गैलरी, कबाड़ से जुगाड़ के अंतर्गत वेस्ट मेटेरियल से बनाए गये उत्पादों की प्रदर्शनी, कैरियर मार्गदर्शन इत्यादि के साथ विद्यार्थियों को नृत्य गायन संगीत की प्रतिभा प्रदर्शन हेतु मंच उपलब्ध कराया जायेगा। कार्यक्रम की शुरुआत पौधरोपण के साथ शुरू की जायेगी। बैठक में जनविकास महासभा के अध्यक्ष पंकज कुमार तिवारी, प्रदेश मंत्री अजय यादव, शोभा फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल एवं अंकेश सिंह चौहान भी उपस्थित रहे।