Thursday , December 26 2024

PNB : फेस्टिवल बोनान्ज़ा ऑफर ‘दीपावली धमाका 2023’ शुरू

लखनऊ (एजेंसी/टेलीस्कोप टुडे डेस्क)। दीपावली के उत्सव को ध्यान में रखते हुए पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने अपने फेस्टिवल बोनान्जा ऑफर ‘दीपावली धमाका 2023’ की घोषणा की है। इस विशेष ऑफर में, ग्राहक सीमित अवधि के लिए आवास एवं कार दोनों के सभी वेरिएंट पर अग्रिम/ प्रसंस्करण शुल्क और दस्तावेज़ीकरण प्रभारों पर पूर्ण छूट (नियम व शर्तें लागू) के साथ-साथ आवास एवं कार ऋणों पर क्रमशः 8.40% और 8.75% से शुरू होने वाली कम ब्याज दरों का लाभ उठा सकते हैं।