लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकीय एवम् तकनीकी संकाय के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 11 छात्र-छात्राओं का 02 कंपनियों में प्लेसमेंट हुआ।प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि वायहिल्स कम्पनी में बीटेक के 06 छात्र-छात्राओं (अक्सा खान, प्रतीक तिवारी, शोभित सिंह, राज हंस शर्मा, समृद्धि श्रीवास्तव और सौरभ मिश्रा) का चयन बिजनेस डेवलपमेंट काउंसलर के पद पर 7 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज प्लेसमेंट हुआ।

साथ ही जारो कम्पनी में बीटेक के 04 छात्र-छात्राओं (पूजा, कार्तिकेय पांडेय, आकांक्षा सिंह और कुणाल सिंह) का चयन ग्रेजुएट ट्रेनी के पद पर 6.18 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर एवं एमबीए के छात्र अर्श गौतम का मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर 7.5 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय एवं संकाय के डीन प्रो. एके सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal