Monday , November 25 2024

AKTU : छात्रों के पास टीसीएस की प्रतियोगिता जीतने का है अवसर

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के छात्र टाटा कंसल्टेटिंग सर्विस यानी टीसीएस की ओर से आयोजित कोडिंग प्रतियोगिता कोड वीटा सीजन 11 में प्रतिभाग कर सकते हैं। कंपनी की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्रों की कोडिंग क्षमता और उसके प्रयोग का आंकलन किया जाता है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छात्र 11 नवंबर तक टीसीएस की वेबसाइट पर पंजीकरण करा सकते हैं। इसमें विजेता छात्रों को न केवल नकद ईनाम मिलेगा बल्कि दुनिया की बड़ी कंपनी से जुड़ भी सकत हैं। साथ ही कुछ बड़े कोडर्स के साथ प्रतिस्पर्धा भी कर सकते हैं। वहीं अपने प्रोग्रामिंग कौशल को भी दिखाने का अवसर इसमें मिलेगा। कंपनी की ओर से प्रतियोगिता में सफलता के लिए एक इट्रैक्टिव सत्र का आयोजन 3 नवंबर गुरूवार को शाम पांच से छह बजे के बीच किया जा रहा है। इसमें विशेषज्ञ छात्रों को सफलता के टिप्स देंगे। गूगल लिंक के जरिये छात्र इस सत्र में भाग ले सकते हैं। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देशन में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से इस तरह के मौके छात्रों को दिये जा रहे हैं। डीन प्रो0 अरूणिमा वर्मा के अनुसार इस प्रतियोगिता में शामिल होकर छात्र काफी कुछ सीख सकते हैं।