लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शनिवार को इन्नोवेशन हब में स्टार्टअप संवाद कार्यक्रम के पहले दिन 20 स्टार्टअप्स ने अपने प्रोडक्ट के बारे में वाधवानी फाऊंडेशन के सामने प्रस्तुति दी। इस दौरान स्टार्टअप्स ने अपने प्रोडक्ट के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही उनका प्रोडक्ट, किस प्रकार समस्याओं का समाधान प्रस्तुत करेगा यह भी जानकारी दी। इस मौके पर निवेशक विजन स्टार्टअप के डायरेक्टर सुधांशु रस्तोगी मौजूद रहे। उन्होंने स्टार्टअप को बहुत ही बारीकी से परीक्षण किया। वही वाधवानी फाऊंडेशन के केदार विश्वजीत कुलकर्णी ने भी स्टार्टअप को सराहा। यह सभी स्टार्टअप्स रविवार को एग्जीबिशन में अपनी प्रस्तुति देंगे। इस दौरान एसोसिएट डीन डॉ. अनुज कुमार शर्मा, इन्नोवेशन हब के हेड मोहित सिंह, मैनेजर वंदना शर्मा भी मौजूद रही।
		
		
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal