लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। आंचलिक विज्ञान नगरी एवं कलाम लैब्स द्वारा 15 अक्टूबर को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के 92वें जन्मोत्सव के अवसर पर विद्यार्थियों एवं सामान्य जनमानस हेतु एक कलाम स्टार पार्टी का आयोजन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत आंचलिक विज्ञान नगरी, कलाम लैब्स, एस्ट्रो क्लब -भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर, एस्ट्रो क्लब -भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बीएचयू एवं अन्य वैज्ञानिक संस्थाओं द्वारा आंचलिक विज्ञान नगरी के परिसर में 20 से अधिक दूरबीनों द्वारा ग्रह नक्षत्र एवं अन्य खगोलीय पिंडों का अवलोकन कराया जाएगा। इसके अलावा रॉकेट के मॉडलों का प्रदर्शन व कई स्पेस प्रोजेक्ट डिस्प्ले किए जाएंगे। साथ ही विद्यार्थी अपनी जिज्ञासाओं, प्रश्नों को कार्यक्रम में मौजूद विशेषज्ञों से पूछ सकते हैं।
विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ इस कार्यक्रम में शाम 5:30 से 8:30 के मध्य प्रतिभाग कर सकते हैं इच्छुक दर्शक इस कार्यक्रम में प्रतिभागिता हेतु कार्यालय के दूरभाष 2321804 या ईमेल rscleducation@gmail.com पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।