Saturday , November 9 2024

नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में शुरू होगा बीबीए पाठ्यक्रम, प्रवेश जल्द

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में बीबीए (रिटेल) पाठ्यक्रम प्रारम्भ करने हेतु लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है। प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने बताया कि त्रिवर्षीय इस पाठ्यक्रम में विवि द्वारा कुल 60 सीटें आवंटित की गई है। प्रवेश प्रक्रिया इसी सप्ताह प्रारम्भ कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को विभिन्न संस्थानों से इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा। साथ ही पूरे पाठ्यक्रम के दौरान कुल 105700/- स्टाइपंड भी मिलेगा, जो प्रथम सेमेस्टर से ही प्रारम्भ हो जायेगा। प्रवेश प्रक्रिया शीघ्र घोषित की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी महाविद्यालय के सम्पर्क में रहें और वेब साइट विज़िट करते रहें। बीबीए पाठ्यक्रम की नोडल अधिकारी डा. पूनम वर्मा होंगी जबकि अन्य सदस्य डा. क्रांति सिंह, डा. जयप्रकाश वर्मा, डा. रश्मि अग्रवाल और डा. भास्कर शर्मा होंगे।