Saturday , November 23 2024

स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना : 278वें रविवार कचरा संग गोमती नदी से निकाली देवी देवताओं की मूर्तियां


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना लखनऊ द्वारा मनकामेश्वर वार्ड झूले लाल पार्क गोमती नदी तट पर चलाए गए स्वच्छता अभियान में लगभग 5 कुंतल कचरा, प्लास्टिक की बोतले पॉलिथीन के पैकेट ,प्लास्टिक ग्लास, प्लास्टिक की अन्य वस्तुएं, जलकुंभी और सैकड़ों की संख्या में देवी देवताओं की मूर्तियों को गोमती नदी से निकालकर एकत्रित किया गया। गोमती नदी तथा नदी के तट को प्रदूषण मुक्त रखने के उद्देश्य से स्वयं सेवको ने सुबह 5:30 बजे गोमती नदी तट पर सफाई का कार्य आरंभ कर दिया था। स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना का ये 278वां रविवार था।  गोमती नदी तट के लगभग एक किलोमीटर तक के एरिया को कूड़ा मुक्त करने में जुटे स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना के संयोजक रणजीत सिंह ने बताया कि आनंद, जितेंद्र, कृपा शंकर, विष्णु कुमार, उदय सिंह, जय प्रकाश, सुनील कुमार, विवेक, वीरेंद्र, शिवराज, रामकुमार, बबिता, मीना, दिनेश दत्त, परमेश, वीरेंद्र, कमलेश कुमार, ललित कुमार, विवेक, कुलदीप राजेश, महेंद्र प्रताप इत्यादि ने लगभग दो घंटे तक स्वच्छता अभियान में चलाया। सभी ने सामूहिक रूप से आदि गंगा गोमती मां की विधिवत आरती तथा राष्ट्र गान के साथ समापन किया।