– एकेटीयू ने छात्रहित को ध्यान में रखते हुए तिथि बढ़ाई
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में बीटेक सहित अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए चल रही काउंसलिंग के तहत चौथे चरण की काउंसलिंग के बाद प्राइवेट कॉलेज में अभ्यर्थियों के फिजिकल रिपोर्टिंग की तिथि को कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे के निर्देश पर बढ़ा दिया गया है। पहले फिजिकल रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि 2 अक्टूबर निर्धारित थी। जिसे बढ़ाते हुए अब 9 अक्टूबर कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपने प्राइवेट कॉलेज में इस तिथि तक फिजिकल रिपोर्टिंग कर सकेंगे। फिजिकल रिपोर्टिंग ओटीपी आधारित होगी। इसलिए अभ्यर्थी आवेदन के दौरान दिए गए मोबाइल नंबर को साथ में कॉलेज लेकर जाएं। उसे नंबर पर ओटीपी आएगी। आपको बता दें बीटेक में एडमिशन लेने के लिए अभी तक करीब 20 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने फिजिकल रिपोर्टिंग कर ली है। जबकि सरकारी संस्थानों में बीटेक की खाली 1740 सीटों पर प्रवेश के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शनिवार को हुआ और चॉइस फिलिंग 8 एवं सीट अलॉटमेंट 9 अक्टूबर को होगा। वही फार्मेसी में तीसरे चरण की काउंसलिंग के तहत चॉइस फिलिंग चल रही है। समन्वयक प्रोफेसर अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि काउंसलिंग प्रक्रिया अपने अंतिम दौर में है। छात्र को ध्यान में रखते हुए फिजिकल रिपोर्टिंग को 9 तक बढ़ा दिया गया है।