Friday , September 20 2024

जानकीपुरम में एक दिसंबर से मचेगी उत्तर प्रदेश महोत्सव-2023 की धूम, पोस्टर लांच

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। दीपावली के बाद लक्ष्मण नगरी में महोत्सवों की धूम मचेगी। जानकीपुरम में एक दिसंबर से 8वें उत्तर प्रदेश महोत्सव-2023 का आगाज होगा। सृजन फाउंडेशन द्वारा आयोजित किये जा रहे 8वें उत्तर प्रदेश महोत्सव 2023 का बुधवार को पोस्टर लांच किया गया।

सृजन फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. अमित सक्सेना ने बताया कि संस्था विगत 7 वर्षों से इस महोत्सव को अनवरत करा रही है। इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश दिवस के उपलक्ष्य में की गई थी। इस वृहद महोत्सव के आयोजन के द्वारा लोगों का चयन करके 24 जनवरी ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ पर उनको सम्मानित किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस बार का यह आयोजन 1 दिसंबर से 21 दिसंबर तक बंधु जी उत्सव वाटिका, 60 फिटा रोड, भुइयन देवी मंदिर के पास, जानकीपुरम विस्तार में किया जाएगा। 

पंकज तिवारी ने बताया कि महोत्सव का मुख्य आकर्षण हैंडीक्राफ्ट वस्तुओं की प्रदर्शनी और उनका विक्रय है। इस हेतु देशभर के सभी प्रांतों की अपनी अपनी गुणवत्ता और कौशल के आधार पर भागीदारी रहेगी। जिसमें दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली सभी वस्तुएं, खादी, सिल्क से बने हुए विभिन्न प्रकार के वस्त्र इत्यादि, घरेलू साज-सज्जा का सामान, लकड़ी पर कारीगरी की हुई वस्तुएं एवं खिलौने, मिट्टी के बने हुए बर्तन और अन्य उत्पाद आयुर्वेद व स्वदेशी चिकित्सा अन्य पद्धतियों और स्वदेशी कला आधारित आभूषण इसके मुख्य आकर्षण होंगे। वहीं अपने कौशल से बने सामान घरेलु निर्मित वस्तुओं और छोटे यंत्रों से बने हुए उत्पादों का एक युगानुकूल बाजार एवं परिवेश होगा। जिससे सामान एवं उत्पाद अपनी गुणवत्ता एवं चमक से सभी को आकर्षित करेंगे। प्रदर्शनी गैर सरकारी और सरकारी उपक्रमों का भी मंच होगी। वोकल फ़ॉर लोकल के प्रचार प्रसार के साथ साथ पर्यटन, योग, स्वास्थ्य कृषि, गैर परंपरागत ऊर्जा, विज्ञान, नवीन तकनीकी आदि से जुड़ी संस्थाएं अपने आधुनिक एवं देशानुकूल प्रयोगों के साथ हज़ारों-लाखों लोगों से संवाद करेंगी। इस तरह प्रदर्शनी में लगभग 150 से अधिक स्टॉल का समावेश रहेगा। 

सांस्कृतिक मंच पर प्रतिभा दिखाने का मिलेगा मौका

डा. अर्चना सक्सेना ने बताया कि सांस्कृतिक मंच के माध्यम से तीन स्लॉट्स में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। दोपहर 2 से 4.30 बजे तक विभिन्न विषयों पर राष्ट्रीय संगोष्ठी के साथ कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यशालाओं के द्वारा यह प्रयास होगा कि देशभर में चलने वाले कुटीर उद्योग और छोटे व निजी उद्योग इकाइयों को संबल प्रदान किया जाए। इस तरह परिवार आधारित उद्योग, सूक्ष्म एवं लघु उद्योग के लिए देशानुकूल और युगानुकूल वातावरण तैयार होगा। प्रदर्शनी में श्रम आधारित बंधुओं के लिए आर्थिक स्वावलंबन पर कार्यशालाऐं होंगी। उन्हें सरकारी एवं गैर सरकारी आर्थिक सहयोग एवं ऋण की भी जानकारियां और प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार समसामयिक विषयों जैसे मद्य निषेध, सड़क सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, चाइल्ड लेबर, पॉलिथीन मुक्त भारत, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण जैसे मुद्दों पर भी पर चर्चा की जाएगी।

सांय 5 बजे से 7 बजे तक साहित्यिक चर्चाएं होंगी। जिसमें विभिन्न कवि सम्मेलनों, मुशायरों, पुस्तक विमोचन का आयोजन किया जाएगा। सायं 7 से 10 बजे के बीच नृत्य और संगीत के कार्यक्रम रहेंगे। शास्त्रीय नृत्य, सम्मान समारोह, धार्मिक आयोजन, फैशन शो आदि आयोजन द्वारा विविधता प्रदान की जाएगी। जिसमें प्रतिभागियों को टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा।

होंगी प्रतियोगिताएं 

महोत्सव में प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रदेश के कौशल, प्रेरणा, प्रतिभा को प्रकाश में लाने का काम करेगा। साथ ही लुप्त हो रही विधा एवं कला को खोजने और बढ़ावा देने के लिए पुरस्कार आधारित प्रतियोगिताएं भी रहेंगी।

आकर्षण का केंद्र होंगे झूले

अनूप सक्सेना ने बताया कि झूले में बैठकर एक खास तरह की आजादी का अनुभव होता है। मेले में हर प्रकार के झूले लगेंगे। महोत्सव में आए हुए लोग खासकर बच्चे झूले में बैठकर खुली हवा का आनंद ले सकेंगे।

लगेंगे स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल

महोत्सव में विभिन्न प्रकार के व्यंजन से संबंधित स्टॉल भी लगेंगे। जहां पर लोग हर प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले पाएंगे। 

नशा मुक्त भारत, पर्यावरण हितैषी एवं महापुरुषों की प्रदर्शनीमय होगा महोत्सव

उत्तर प्रदेश महोत्सव हमेशा से किसी न किसी विशेष थीम पर आयोजित किया जाता रहा है। इस वर्ष महोत्सव को तम्बाकू एवं नशा मुक्ति के सन्देश के साथ इको फ्रेंडली बनाये जाने हेतु सार्थक प्रयास किये जायेंगे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके ।

पोस्टर विमोचन में संस्था के अध्यक्ष डॉ. अमित सक्सेना, पंकज तिवारी, अमित श्रीवास्तव, दिव्या शुक्ला, एडवोकेट दिलीप यशवर्धन, स्मिता श्रीवास्तव, डॉ. अर्चना सक्सेना, रोमा श्रीवास्तव, अजय यादव, मोहित श्रीवास्तव, अनूप सक्सेना, अमर आनंद, पारुल श्रीवास्तव, अजीत कुशवाह, शशांक सक्सेना, शैलेन्द्र मोहन, श्रीश सिंह आदि उपस्थित रहे।