लखनऊ (एजेंसी/टेलीस्कोप टुडे डेस्क)। भारत में 5जी स्मार्टफोन के सर्वश्रेष्ठ ब्रांड मोटोरोला ने फ्लिपकार्ट की द बिग बिलियन डेज़ सेल से पहले अपने स्मार्टफोन्स पर अब तक की सबसे कम कीमत के साथ भारी डिस्काउंट की घोषणा की है। बीते 28 सितंबर को शाम सात बजे से मोटोरोला एज, मोटो जी और मोटो ई सीरीज़ के ज्यादातर स्मार्टफोन को फेस्टिव स्पेशल बिलियन डेज़ सेल प्राइस पर खरीद शुरू हो चुकी है। जिसे पहले ही लाइव कर दिया गया है और इतनी शानदार कीमतें किसी को भी हैरत में डाल सकती हैं। इसके अलावा बिग बिलियन डेज़ स्पेशल स्मार्टफोन मोटोरोला एज 40 नियो भी पहली बार सीमित समय के लिए फेस्टिव स्पेशल प्राइस पर उपलब्ध है। जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार था और इस स्मार्टफोन के 8 प्लस 128 जीबी की कीमत 19999 रुपये तथा 12 प्लस 256 जीबी वेरिएंट की कीमत और 21999 रुपये होगी।
सबसे पहले बिग बिलियन डेज़ के सबसे खास स्मार्टफोन मोटोरोला एल 40 नियो की बात करते हैं, जो दुनिया का सबसे हल्का आईपी68 रेटेड 5जी स्मार्टफोन होने के साथ साथ दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन भी है। जिसमें बिजली से भी तेज मीडियाटेक डायमिनसिटी 7030 प्रोसेसर लगाया गया है। जो ग्राहकों के लिए पहली बार 19999 रुपये बैंक ऑफर के साथ की शानदार कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस डिवाइस में 10 बिट बिलियन कलर्स के साथ इस सेगमेंट का पहला 144हर्टज 6.55 इंच कर्व्ड पी ओएलईडी डिस्प्ले मौजूद है। देखा जाए तो मोटोरोला एज 40 नियो अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और पैसा वसूल पेशकश का बेहतरीन तालमेल है। यह स्मार्टफोन सूथिंग सी, कैनेल बे और ब्लैक ब्यूटी जैसे अपने पैनटोन क्यूरेटेड ट्रेंड-सेटिंग रंगों के साथ किसी का भी ध्यान अपनी ओर खींच सकता है। इस फोन में अल्ट्रा लाइट और अल्ट्रा थिन एंडलेस एज डिज़ाइन के साथ-साथ वीगन लेदर फिनिश भी दिया गया है। यह ओआईएस के साथ 50एमपी अल्ट्रा पिक्सेल नाइट विज़न प्राइमरी कैमरे और 13एमपी सेकेंडरी कैमरे के साथ आता है, जो एक ही कैमरे में मैक्रो विज़न और डेप्थ सेगमेंट के साथ अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस को सपोर्ट करता है। सामने की तरफ, यूजर्स को ुक्वॉड पिक्सल टेक्नोलॉजी वाला 32एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो किसी भी तरह की रोशनी में बेहतरीन सेल्फी की गारंटी देता है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal