लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में अर्थशास्त्र विभाग के पीजी की छात्राओं द्वारा अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने रंगारंग मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी तो अध्यापकों ने भी गीत गाए और अपने अनुभवों को साझा किया।

कार्यक्रम के दौरान अनेक भावुक पल ने आँखों को भी नम किया। इस दौरान मिस फ़ेयरवेल के रूप में दीक्षा सिंह का भी चयन किया गया। प्राचार्या प्रो. अनुराधा तिवारी ने सभी छात्राओं को आशीर्वचन देते हुये कहाकि सभी छात्राएँ लक्ष्य बनाकर अध्ययन करें। समारोह में अर्थशास्त्र विषय की प्रभारी डा. पूनम वर्मा और डा. जयप्रकाश वर्मा सहित सभी शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal