Friday , September 20 2024

24वीं पुण्यतिथि पर “दाढ़ी बाबा” को अर्पित की श्रद्धांजलि

गोरखपुर (टेलीस्कोप टुडे डेस्क)। सरस्वती विद्या मंदिर आर्यनगर उत्तरी के प्रांगण में विद्या मंदिर के संस्थापक नागेन्द्र सिंह “दाढ़ी बाबा” की 24वीं पुण्यतिथि मनायी गयी। कार्यक्रम में कामेश्वर सिंह (प्रदेश अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा) बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के मंत्री सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल ने की। अतिथियों ने “दादी बाबा” के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजलि दी। तदोपरान्त मुख्य अतिथि कामेश्वर सिंह, कार्यक्रम अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल, समाजसेवी पुष्पदत जैन, डॉ. उपमा जायसवाल, संस्थान प्रमुख शिवजी सिंह, पीके मल्ल, पूर्व महापौर डॉ. सत्या पाण्डेय को प्रभात कुमार सिंह (निर्देशक कमलावती देवी ज्ञान और पोषण फाउंडेशन) और प्रवीण कुमार सिंह (संयुक्त महाप्रबंधक, इफको कलोल, गांधीनगर) ने अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। इस अवसर पर फाउंडेशन के वार्षिक अंक का विमोचन भी किया गया। प्रभात कुमार सिंह ने फाउंडेशन एवं सेवा संस्थान द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर सेवा संस्थान द्वारा पाँच गरीब बच्चों को गोद लिया गया तथा उनके पठन-पाठन का पूरा खर्च उठाने की घोषणा की गयी। संस्थान प्रमुख शिवजी सिंह, प्रभात कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि दाढ़ी बाबा का पूरा जीवन समाज के लिए समर्पित था। आज हम उन्हीं के आदर्शों पर चलते हुए शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर है।

मुख्य अतिथि कामेश्वर सिंह ने कहा कि स्व. दाढ़ी बाबा ने शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया है। उनके द्वारा स्थापित विद्या मन्दिर आज वटवृक्ष का रूप ले चुका है तथा समाज की सेवा कर रहा है। सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि दाढी बाबा ने कठिन परिश्रम से विद्या मंदिर की स्थापना की तथा आज वह विद्यालय उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है। अन्त में प्रवीण कुमार सिंह ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर गरीब महिलाओं को साड़ी का वितरण किया गया।

इस अवसर पर महिला महाविद्यालय के प्रशासक  हरेकृष्ण सिंह, डॉ. अरविन्द पाण्डेय, गंगासागर राव,  मनोज सिंह, राजेश यादव, भानु प्रकाश गुप्ता, राकेश श्रीवास्तव, सभी खण्डों के प्रधानाचार्य, आचार्य, कर्मचारीगण सहित शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन वन्दे मातरम से हुआ।