लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। शिक्षक दिवस के मौके पर डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय अपने शिक्षकों का सम्मान करेगा। इसके लिए कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देश पर शुक्रवार को प्रतिकुलपति प्रो. मनीष गौड़ की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार 2023 को लेकर रूपरेखा बनी। तय हुआ कि विश्वविद्यालय के ऐसे शिक्षकों को जिन्होंने शैक्षणिक वातावरण, एनर्जी कन्जर्वेशन, आउटरीच प्रोग्राम, सामाजिक कार्यों एवं अपने संस्थान में शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार करने के लिए नेशनल फ्रेमवर्क जैसे एनआईआरएफ रैंकिंग, एनबीए आदि में योगदान दिया है ऐसे शिक्षक को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया जाएगा। विश्वविद्यालय द्वारा इस नई पहल से इस तरह के शिक्षक जो केवल शिक्षा में नहीं बल्कि सामाजिक उत्थान के लिए भी योगदान दे रहें हैं उनके योगदान को सम्मान मिलेगा एवं जो अन्य शिक्षकों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगा। बैठक में अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो. ओपी सिंह, अधिष्ठाता, डीन यूजी प्रो. गिरीश चंद्रा एवं एसो. डीन, इनोवेशन एवं एंटरप्रेन्योरशिप डॉ. अनुज कुमार शर्मा मौजूद रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal