लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। इस वर्ष नैक ग्रेडिंग प्राप्त करने वाले डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के संबद्ध संस्थानों को राज्यपाल सहकुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को राजभवन में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कुलपति प्रो. जेपी पांडेय भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि नैक ग्रेडिंग में अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग काॅलेज गाजियाबाद को ए प्लस प्लस, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज, लखनऊ को ए प्लस, इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी एंड साइंस, गाजियाबाद को ए प्लस, काशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी, वाराणसी ए कानपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी, कानपुर ए, द्रोणाचार्य ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन, गौतमबुद्धनगर बी प्लस प्लस और ईशान काॅलेज ऑफ इंजीनियरिंग, मथुरा बी प्लस ग्रेड मिला है। इस उपलब्धि पर इन संस्थानों के चेयरमैन, डायरेक्टर और सातो क्राइटेरिया के कोऑर्डिनेटर को सम्मानित किया गया। इस मौके पर कुलसचिव रीना सिंह एवं वित्त अधिकारी सुशील कुमार गुप्ता भी मौजूद रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal