Tuesday , March 11 2025

RR GROUP OF INSTITUTIONS : कमिंस इण्डिया प्रा. लि. में 22 स्टूडेंट्स का चयन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बक्शी का तालाब स्थित आरआर ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स में कमिंस इण्डिया प्रा. लि. कम्पनी द्वारा कैम्पस प्लेसमेन्ट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस कैम्पस प्लेसमेन्ट ड्राइव में संस्थान के पॉलिटेक्निक कोर्स के मेकैनिकल इंजीनियरिंग ब्रान्च के कुल 76 छात्रों ने प्रतिभाग किया। कमिंस इण्डिया प्रा. लि. कम्पनी की तरफ से चयनित छात्रों के परिणाम की घोषणा सोमवार को की गयी। इस कम्पनी में कुल 22 छात्रों का चयन हुआ। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन, संयुक्त सचिव, निदेशक, डीन एकैडमिक, डीन प्लेसमेन्ट तथा प्लेसमेन्ट हेड ने छात्र, छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।