Friday , January 10 2025

AKTU : देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों संग धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही सुरक्षाकर्मियों ने सलामी दी। विश्वविद्यालय परिसर में ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ। इस मौके पर विश्वविद्यालय परिसर से कुलपति के नेतृत्व में रैली भी निकाली गई। 

आजादी के वर्षगांठ पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे ने ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के लिए अनेकों वीरों ने अपना बलिदान दिया। कठिन संघर्ष के बाद हमें आजादी मिली, अब हमारी जिम्मेदारी है कि अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाएं। जिससे कि देश को आगे ले जाने में अपना योगदान दे सकें। हमें नई तकनीक के जरिए देश के विकास में अपना योगदान देना होगा। सभी को एक टीम वर्क के रूप में काम करना होगा। हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम पूरी ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाएंगे। इस मौके पर बोलते हुए वित्त अधिकारी ने सभी को स्वतत्रंता दिवस की बधाई दी और आजादी के महापुरूषों को याद किया।

प्रतिकुलपति प्रो. मनीष गौड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमे अपनी जीडीपी को बढ़ाना है जिससे देश प्रगति के सोपान छुए। नई शिक्षा नीति के जरिए हम भारत की युवा शक्ति को आगे बढ़ा सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर राजीव कुमार ने आजादी के इस महापर्व पर देश के बलिदानियों को याद किया। इस मौके पर उप कुलसचिव डॉ. आरके सिंह, लेखाधिकारी सुशील कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र मौजूद रहे। संचालन डॉ. अनुज कुमार शर्मा ने किया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। कई छात्रों ने अपनी रचित कविता पाठ का जोश पूर्ण प्रस्तुति दी, साथ ही देश भक्ति गीत गाये।