लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। इंजीनियरिंग के परिणाम में विगत वर्षों की तरह एक बार फिर बीकेटी स्थित आरआर इंस्टीट्यूट को लखनऊ में पहला स्थान मिला। प्राइवेट कॉलेज रैंकिंग एसोसिएशन, इंडिया (पीसीआरए) द्वारा जारी रैंकिंग में विषम सेमेस्टर, प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणामों के आधार पर आरआर इंस्टीट्यूट ऑफ मॉडर्न टेक्नोलॉजी (एकेटीयू कॉलेज कोड-361) को पहला स्थान मिला। संस्थान उत्तीर्ण छात्रों के परीक्षाफल के आधार पर पूरे जिले में विगत वर्षों की तरह इस बार भी सर्वोच्च स्थान पर रहा। आरआर इंस्टीट्यूट ऑफ़ मॉडर्न टेक्नोलॉजी के चेयरमैन एवं संयुक्त सचिव ने छात्रों के प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए संस्थान के निदेशक, डीन एकेडमिक, प्रथम वर्ष को-ऑर्डिनेटर, अध्यापकों और समस्त छात्रों को बधाई दी।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal