Thursday , December 19 2024

AKTU : कैश में एमटेक की कॉउंसलिंग आठ अगस्त से

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के घटक संस्थान सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज में कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय के निर्देशन एवं निदेशक प्रो. वीरेंद्र पाठक के मार्गदर्शन में गेट उत्तीर्ण छात्रों के लिए प्रथम चरण की काउंसलिंग आठ अगस्त से होगी। गेट उत्तीर्ण छात्र अपनी रुचि के अनुसार संस्थान में चल रहे एम0टेक0 के विभिन्न पाठयक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं। संस्थान में एम0टेक0 इन कंप्युटर साइंस एवं इंजीनियरिंग (कुल-18 सीट), मेकाट्रॉनिक्स (कुल-18 सीट), नैनो टेक्नोलॉजी (कुल-18 सीट), मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी एवं ऑटोमेशन (कुल-18 सीट), एनर्जी साइंस एवं टेक्नोलॉजी (कुल-18 सीट) चल रही है। यूपीसीईटी (पीजी)-2023 उत्तीर्ण एवं नॉन-गेट छात्र एवं छात्राएं भी संस्थान के विभिन्न एम0टेक0 पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं। काउंसलिंग का समन्वयन डॉ. अनुज कुमार शर्मा करेंगे।